Bihar News : मुजफ्फरपुर में शराब की पैकिंग करते बड़े शराब माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक दर्ज हैं मामले

Bihar News : मुजफ्फरपुर में शराब की पैकिंग करते शराब माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी पर कई मामले दर्ज हैं.....पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में शराब की पैकिंग करते बड़े शराब माफ
शराब माफिया गिरफ्तार - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब तथा शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर मुजफ्फरपुर पुलिस तथा उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार शराब तथा शराब कारोबारीयों के खिलाफ नकेल कसने को लेकर कारवाई की जा रही है तो दूसरी ओर मुजफ्फरपुर में आए दिन शराब कारोबारी तरह-तरह के हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं। 

इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां जिले के औराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में प्राथमिकि अभियुक्त को विदेशी शराब तथा नकली शराब बनाने वाले खाली बोतल के साथ दबोचा है। दरअसल औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के शाही मीनापुर गांव में एक बड़े शराब कारोबारी नकली विदेशी शराब का निर्माण कर रहे हैं। 

थानेदार राजा सिंह ने सूचना मिलते ही तुरंत उक्त स्थल पर अपने पूरे दलबल के साथ छापेमारी कर विभिन्न मामलों के प्राथमिकी अभियुक्त तथा बड़े शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के शाही मीनापुर गांव निवासी विक्की सहनी के रूप में हुई है। जिसके पास से 89.1 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है साथ ही सैकड़ों से ऊपर शराब की खाली बोतल भी पुलिस ने बरामद किया है। 

छापेमारी में शामिल थानेदार राजा सिंह, सब इंस्पेक्टर सनोबर प्रवीण समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इधर पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि विदेशी शराब के साथ विक्की सहनी नामक आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी जिसे आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। साथ ही थानेदार ने बताया कि शराब के खिलाफ आगे भी इसी तरह पुलिस कार्रवाई करती रहेगी।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट