Bihar Crime - फिल्मी सीन की तरह लॉजिस्टिक्स कंपनी की वैन में लूटकांड को दिया था अंजाम, अब पुलिस ने किया 18 लाख का माल बरामद, एक गिरफ्तार

Bihar Crime - पटना में फिल्मी सीन की तरह रास्ते से पिकअप वैन को बदमाशों ने लूट लिया। हालांकि पुलिस उनसे तेज निकली और लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया.

Bihar Crime - फिल्मी सीन की तरह लॉजिस्टिक्स कंपनी की वैन में
लूटकांड के आरोपी गिरफ्तार- फोटो : रजनीश

Patna - पटना पुलिस ने दीदारगंज थाना क्षेत्र में 19 जुलाई को हुई एक बड़ी लूट का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने लाखों रुपये के लूटे गए सामान और घटना में इस्तेमाल की गई दो पिकअप वैन बरामद की हैं।  साथ ही, एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है, जबकि अन्य अपराधियों की तलाश जारी है। यह जानकारी शनिवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फतुहा एसडीपीओ 1 अवधेश प्रसाद ने दी।

एसडीपीओ अवधेश प्रसाद ने बताया कि 19 जुलाई की रात Kratos Logistics & Distribution P.V.T. LTD कंपनी की एक बोलेरो पिकअप वैन (BR01-GP-8513) सेंसोडाइन के ब्रश, पेस्ट, इनो और सिरप लेकर कटिहार के लिए निकली थी। 

टोल टैक्स से पहले वैन को रोका

गाड़ी का चालक और वादी चंदन कुमार उर्फ कुमार गौरव (35) ने अपनी शिकायत में बताया कि टोल टैक्स के पीछे जेसीबी कंपनी वाले रोड में लोहा फैक्ट्री से 500 मीटर आगे मोड़ के पास, बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने उनकी पिकअप वैन को रोक लिया।

ड्राइवर को बंधक बनाकर वैन लेकर हुए फरार

अपराधियों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और डरा-धमकाकर जबरन गाड़ी की चाभी छीन ली। इसके बाद, अपराधी पिकअप को लेकर फरार हो गए और बाद में सारा सामान दूसरी गाड़ी में उतार लिया। 

यहीं नहीं, उन्होंने ड्राइवर के मोबाइल के पे-फोन से 9500 रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। बाद में, अपराधियों ने ड्राइवर को उसका मोबाइल और गाड़ी वापस कर दी और सारा सामान लेकर फरार हो गए। लूटे गए माल का कुल अनुमानित मूल्य लगभग 18 लाख रुपये था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

इस मामले में दीदारगंज थाना में 19 जुलाई को ही कांड संख्या-245/25 मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पटना के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देश पर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फतुहा-01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, थानाध्यक्ष फतुहा रूपक कुमार अम्बुज, एसआई प्रदीप कुमार, एसआई धीरज कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

एक युवक को किया गिरफ्तार

एसडीपीओ अवधेश प्रसाद ने आगे बताया कि जांच के दौरान, तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मानवीय सूचनाओं के आधार पर इस घटना में शामिल पिकअप चालक दीदारगंज थाना क्षेत्र के रायबाग निवासी नागेश्वर सिंह के पुत्र निरंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। 

निरंजन कुमार की निशानदेही पर, चोरी हुए 36 पेटी सेंसोडाइन के ब्रश, पेस्ट, इनो, सिरप और घटना में इस्तेमाल की गई दो पिकअप वैन को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी निरंजन कुमार के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है और इस मामले में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्ट - रजनीश