Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में साउंड बॉक्स से विदेशी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, दो कारोबारियों को मौके से किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : पेट्रोल के टैंकर और एम्बुलेंस के बाद अब साउंड बॉक्स से विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया है। वहीं मौके से दो शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के जज़ुआर थाना क्षेत्र के उफ़रौली का है। जहां से जज़ुआर थाना प्रभारी रौशन मिश्रा को सूचना मिली थी की कुछ शराब तस्कर साउंड बॉक्स में विदेशी शराब की खेप को रख कर लोगों को बेच रहे हैं। मामले की सूचना प्राप्त होते ही जज़ुआर थाना प्रभारी रौशन मिश्रा दल बल के साथ उफ़रौली गांव के हरिजन बैठका पहुंचे। जहां सूचना वाली जगह पर पुलिस ने छापेमारी की।
काफी खोजबीन के बाद भी पुलिस को शराब नहीं मिला। जिसके बाद वहां पर रखे गए साउंड बॉक्स पर पुलिस की नजर गई और जब उसे साउंड बॉक्स की तलाशी ली गई तो पुलिस भी दंग रह गई। चारों साउंड बॉक्स के अंदर तकरीबन 100 लीटर ब्रांडेड विदेशी शराब और वियर की बोतल की रखी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने चारों साउंड बॉक्स को जप्त किया।
वहीं मौके से दो शराब तस्कर और शराब तस्कर के एक बाइक को भी पुलिस ने जप्त कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट