कोर्ट हाजत से पुलिस की हथकड़ी सरकाकर फरार हुआ कैदी, न्यायालय परिसर में मचा हड़कंप

कोर्ट हाजत से पुलिस की हथकड़ी सरकाकर फरार हुआ कैदी, न्यायालय
कोर्ट के कैदी फरार- फोटो : मणि भूषण शर्मा

Muzaffarpur - शनिवार को व्यवहार न्यायालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कैदी पेशी से पूर्व कोर्ट परिसर से हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया। फरार कैदी की पहचान संतोष कुमार के रूप में हुई है, जो अहियापुर थाना क्षेत्र में दर्ज एक मामले में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था।

जानकारी के अनुसार, कोर्ट हाजत से सिपाही टुनटुन राम उसे कोर्ट रूम की ओर ले जा रहे थे। इसी बीच संतोष ने चालाकी से हथकड़ी सरकाई और भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला। घटना के तुरंत बाद न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही सीडीपीओ टाउन मौके पर पहुंचे और कोर्ट हाजत में तैनात सिपाहियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि, “फरार कैदी की गिरफ्तारी हमारी पहली प्राथमिकता है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।”

फरार कैदी की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं, कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

रिपोर्ट – मणि भूषण शर्मा