Bihar News:चार कुख्यात अपराधियों पर इनाम घोषित, एसएसपी सुशील कुमार ने की घोषणा

Bihar News:मुजफ्फरपुर पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाओं में संलिप्त चार वांछित अपराधियों पर इनाम की घोषणा की है।...

Reward declared on four notorious criminals
चार कुख्यात अपराधियों पर इनाम घोषित- फोटो : reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाओं में संलिप्त चार वांछित अपराधियों पर इनाम की घोषणा की है।लूट के मामलों में फरार चल रहे चार कुख्यात अपराधियों पर इनाम घोषित किया है। जिले के एसएसपी सुशील कुमार ने आम जनता से इन अपराधियों की गिरफ्तारी में सहयोग की अपील की है।

कुढ़नी और तुर्की थाना क्षेत्र में दर्ज तीन अलग-अलग लूट कांडों — कांड संख्या 71/25, 142/25 और 146/25 — में वांछित मो. अनवर उर्फ मिहू, मंजीत कुमार और अरविंद सहनी पर पुलिस ने इनाम की घोषणा की है। मो. अनवर उर्फ मिहू, निवासी मोतीचौक, थाना सरैया — ₹25,000 का इनाम, मंजीत कुमार, निवासी चैनपुर, थाना तुर्की — ₹25,000 का इनाम, अरविंद सहनी, निवासी साहथा, थाना भगवानपुर, जिला वैशाली — ₹50,000 का इनाम

एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और गुप्त सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।एसएसपी ने साफ किया है कि अपराधियों की सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही इनाम की राशि सूचना के आधार पर गिरफ्तारी के बाद दी जाएगी। फिलहाल पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा