मुजफ्फरपुर में मवेशी व्यापारी से लूट का 48 घंटे में खुलासा, पिकअप चालक निकला मास्टरमाइंड

Robbery of cattle trader in Muzaffarpur
Robbery of cattle trader in Muzaffarpur- फोटो : news4nation

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में मवेशी व्यापारी से हुई साढ़े तीन लाख की लूट की गुत्थी को पुलिस ने महज 48 घंटे में सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो खुद इस लूट की साजिश में शामिल था। उसकी निशानदेही पर लूट के एक लाख रुपये, मोबाइल फोन और आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं।


घटना 14 सितंबर को औराई थाना क्षेत्र के सिमरी पुल के पास हुई थी। जोंका निवासी मवेशी व्यापारी महेश राय गरहा भैंस बाजार से भैंस बेचकर घर लौट रहे थे। उसी दौरान दो नकाबपोश अपराधी बाइक से पहुंचे और हथियार के बल पर 3 लाख 66 हजार रुपये लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही औराई थाना प्रभारी राजा सिंह मौके पर पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित जांच शुरू की।


तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने जिस पिकअप वाहन से व्यापारी यात्रा कर रहा था, उसके चालक मोहम्मद रिजवान उर्फ आरजू को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि लूट की योजना उसी ने बनाई थी और इसे सीतामढ़ी जिले के महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद इब्राहिम और विकास के साथ मिलकर अंजाम दिया था।


पुलिस ने छापेमारी कर महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र के मौन गांव में इब्राहिम के घर से व्यापारी से लूटे गए एक लाख रुपये, मोबाइल और आधार कार्ड बरामद कर लिए हैं।


ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि 48 घंटे के भीतर लूट कांड का खुलासा कर पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इलाके में सराहना हो रही है।

मणिभूषण की रिपोर्ट