LATEST NEWS

Muzaffarpur News : फर्जी टीटीई को अवैध वसूली करते RPF ने किया गिरफ्तार, जांच के बाद छुपे “रुस्तम” अली का हुआ खुलासा

Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर में आरपीएफ की टीम ने फर्जी टीटीई का खुलासा किया है. स्टेशन पर यात्रियों से अवैध वसूली करते टीटीई को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है....पढ़िए आगे

Muzaffarpur News : फर्जी टीटीई को अवैध वसूली करते RPF ने किया गिरफ्तार, जांच के बाद छुपे “रुस्तम” अली का हुआ खुलासा
फर्जी टीटीई गिरफ्तार - फोटो : social media

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रेल यात्रियों से टिकट जांच के नाम पर फर्जी टीटी साहब अवैध वसूली कर रहे थे। अब फर्जी टीटी साहब रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गए। अब पुलिस टीटी साहब की जांच  कर रही है। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर स्टेशन का है जहाँ से रेल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी कि स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 और 7 पर एक फर्जी टीटी कई दिनों से भोले भाले रेल यात्रियों से टिकट जांच के नाम पर अवैध वसूली करता है।

सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस कई दिनों से इस फर्जी टीटी साहब के पीछे लगी हुई थी। इसी बीच 26 फरवरी की देर रात आरपीएफ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक फर्जी टीटी जो भारतीय रेलवे का टैग लगा हुआ एक आई कार्ड पहन कर भोले भाले रेल यात्रियों से टिकट जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है। जिसके बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और उस फर्जी टीटी साहब को गिरफ्तार कर लिया और अब भोले भाले रेल यात्रियों से टिकट जांच करने वाले टीटी साहब की जांच अब रेल पुलिस कर रही है।

वही मामले को लेकर रेल डीएसपी निधि कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 और 7 पर भोले भाले रेल यात्रियों से टिकट जांच के नाम पर अवैध वसूली करने के मामले में एक फर्जी टीटी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हाजी कॉलोनी के निवासी मोहम्मद रुस्तम के रूप में हुई है। वही गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर जेल भेजने की कवायद की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks