Nitish Kumar: कल समृद्धि यात्रा का पड़ाव होगा मुजफ्फरपुर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे सौगातों की बारिश, प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा चाक-चौबंद

Nitish Kumar: सियासी और विकासात्मक सफर के तहत कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे, जहां जिले को कई बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

 Samriddhi Yatra Reaches Muzaffarpur Tomorrow Nitish to Laun
कल समृद्धि यात्रा का पड़ाव होगा मुजफ्फरपुर- फोटो : reporter

Nitish Kumar: विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा अब रफ्तार पकड़ चुकी है। इसी सियासी और विकासात्मक सफर के तहत कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे, जहां जिले को कई बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सत्ता और विकास के इस संगम को लेकर जिला प्रशासन से लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। कार्यक्रम स्थल से लेकर आसपास के इलाकों में प्रशासनिक हलचल तेज है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा और अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी तुषार कुमार खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। लगातार दौरे कर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है, ताकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।

समृद्धि यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दौरा सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि राजनीतिक और प्रशासनिक संदेश भी देता है। चुनावी जीत के बाद जनता के बीच जाकर विकास कार्यों की समीक्षा और नई योजनाओं की घोषणा यह नीतीश कुमार की राजनीति की पहचान रही है। मुजफ्फरपुर में भी यही रणनीति देखने को मिल रही है, जहां जिले के विकास को नई दिशा देने वाली घोषणाओं की संभावना जताई जा रही है।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल मुशहरी प्रखंड के मधुबनी पंचायत सरकार भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रशासन ने बुनियादी सुविधाओं से लेकर मंच, बैरिकेडिंग और यातायात प्रबंधन तक हर पहलू पर खास ध्यान दिया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि कानून-व्यवस्था पर किसी तरह का साया न पड़े।

राजनीतिक गलियारों में इस दौरे को लेकर चर्चा गर्म है। समर्थक इसे विकास की रफ्तार बताते हैं, तो विपक्ष की नजर घोषणाओं और जमीन पर उतरने वाले कामों पर टिकी है। नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा को सरकार ग्रामीण और शहरी विकास का रोडमैप बता रही है, जहां हर जिले को हिस्सेदारी देने की कोशिश की जा रही है।

अब सबकी निगाहें कल के कार्यक्रम पर टिकी हैं क्या मुजफ्फरपुर को विकास की नई सौगात मिलेगी, और क्या समृद्धि यात्रा यहां से सियासी संदेश भी दे पाएगी? इतना तय है कि नीतीश कुमार की मौजूदगी से जिले की सियासत और प्रशासन—दोनों में हलचल तेज हो गई है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा