Bihar News : मुजफ्फरपुर में सीएचसी के निरीक्षण के दौरान गायब मिले कई डॉक्टर, एसडीएम ने जारी किया शो कॉज नोटिस

Bihar News : मुजफ्फरपुर में सीएचसी के निरीक्षण दौरान कई डॉक्टर गायब मिले. जिसके बाद एसडीएम ने उनको शो-कॉज जारी किया है. इस कार्रवाई से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है......पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में सीएचसी के निरीक्षण के दौरान गायब
डॉक्टरों को शो कॉज नोटिस - फोटो : SOCIAL MEDIA

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पूर्वी के अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) तुषार कुमार ने औराई प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अचानक निरीक्षण किया। एसडीम के अचानक पहुँचने से अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

निरीक्षण के दौरान, एसडीम तुषार कुमार ने अस्पताल के ओपीडी और अन्य रजिस्टरों की जाँच की। इस दौरान कई डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए, जिनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस (show cause notice) जारी किया गया है।

एसडीम तुषार कुमार ने बताया कि यह औचक निरीक्षण था, जिसमें कई डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

उन्होंने क्षेत्र में चल रहे कई उप-स्वास्थ्य केंद्रों की खराब स्थिति पर भी चिंता जताई और उन्हें ठीक कराने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा की ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट