Bihar News: जेल की चारदीवारी के भीतर बंधा रिश्तों का धागा, शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार में बहनों ने सजायाफ्ता व विचाराधीन कैदियों को बांधी राखी
Bihar News:रक्षाबंधन के अवसर पर सुबह से ही जेल गेट पर बहनों की लंबी कतारें लगीं, जो अपने सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदी भाइयों से मिलने आई थीं।...

जेल की चारदीवारी के भीतर बंधा रिश्तों का धागा- फोटो : reporter
Bihar News:रक्षाबंधन के अवसर पर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय जेल में भावुक नज़ारे देखने को मिले। सुबह से ही जेल गेट पर बहनों की लंबी कतारें लगीं, जो अपने सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदी भाइयों से मिलने आई थीं।
अपनी बारी आने पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी, माथे पर तिलक लगाया और मिठाई खिलाकर अपना स्नेह जताया। कई कैदियों की आंखें इस मौके पर नम हो गईं।
कोरोना काल के दौरान यह परंपरा बाधित थी, लेकिन इस बार जेल प्रशासन की विशेष व्यवस्था के चलते बहनों को भाइयों से आमने-सामने मिलने का अवसर मिला। सुरक्षा के लिहाज़ से आने वाले सभी परिजनों की गहन जांच की गई और मुलाकात का पूरा रिकॉर्ड दर्ज किया गया।
जेल की सख़्त दीवारों के भीतर भाई-बहन के इस मिलन ने रक्षाबंधन के पर्व को और भी खास बना दिया।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा