बिहार में 'योगी मॉडल' का असर: 25 लाख की विदेशी शराब जब्त, 190 कार्टन के साथ तस्कर गिरफ्तार
Muzaffarpur - बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही कानून-व्यवस्था को लेकर सख्ती बढ़ गई है। अतिक्रमणकारियों और अपराधियों पर चल रहे 'बुलडोजर एक्शन' की तर्ज पर अब शराब माफियाओं पर भी नकेल कसनी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की विदेशी शराब जब्त की है।
25 लाख रुपये की शराब बरामद
उत्पाद विभाग की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक आवासीय मकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
बरियारपुर के पचदही गांव में हुई छापेमारी

उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के मझौली पचदही गांव में शराब माफियाओं द्वारा विदेशी शराब का अवैध भंडारण कर उसकी बिक्री की जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिह्नित ठिकाने पर दबिश दी।
घर में छिपाकर रखे गए थे 190 कार्टन
छापेमारी के दौरान टीम ने गांव के ही रजनीश कुमार के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वहां छिपाकर रखे गए 190 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुए। पुलिस ने मौके से ही गृह स्वामी और तस्कर रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर रजनीश कुमार से कड़ी पूछताछ की जा रही है। विभाग का उद्देश्य इस नेटवर्क से जुड़े स्थानीय शराब कारोबारियों को चिह्नित करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अवैध धंधे में शामिल जो भी अन्य लोग होंगे, उन पर भी विधि सम्मत और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(मुजफ्फरपुर से मनी भूषण शर्मा की रिपोर्ट)