MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर शिक्षा विभाग शर्मसार हुआ है। अब शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों को मिड डे मील में दिए जाने वाले अंडे में भी अपनी-अपनी हिस्सेदारी खोजी जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि News4nation नहीं करता है।
लेकिन वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक स्कूल में कुछ महिलाओं के द्वारा मिड डे मील के खाने में दिए जाने वाले बच्चों के अंडों को लेकर भी अपनी-अपनी हिस्सेदारी खोजी जा रही है। वहीं सूत्रों की माने तो यह वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद अब शिक्षा विभाग को लेकर कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बताया जा रहा है की सरकार के द्वारा बच्चों को मिड डे मील में खाने के लिए जो भोजन दिया जाता है। अब उसमें भी कहीं ना कहीं सब लोगों की हिस्सेदारी सुनिश्चित होती है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट