Bihar News : मुजफ्फरपुर की तनु ने घर से भागकर रचाई शादी, सोशल मीडिया पर पुलिस से लगाई गुहार, कहा-‘मेरे पति को कुछ हुआ तो पापा होंगे जिम्मेदार’
MUZAFFARPUR : आजकल घर से भागकर प्रेम विवाह करना और फिर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सुरक्षा की गुहार लगाना प्रेमी जोड़ों के बीच एक नया 'ट्रेंड' बन गया है। न परिवार की मर्यादा की चिंता और न ही समाज का लोक-लाज, बस वायरल वीडियो के जरिए अपने प्यार का ऐलान करना अब आम बात हो गई है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के द्वारिका नगर गांव से सामने आया है, जहाँ एक युवती का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रही युवती की पहचान द्वारिका नगर निवासी तनु कुमारी के रूप में हुई है। वीडियो में वह एक युवक के साथ बैठी नजर आ रही है और साफ तौर पर कह रही है कि उसने अपनी मर्जी से घर छोड़ कर प्रेमी के साथ शादी रचा ली है। तनु का यह वीडियो न केवल शादी का ऐलान है, बल्कि उसने इसमें अपने ही पिता और परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें चेतावनी भी दी है।
तनु कुमारी वीडियो में कहती दिख रही है कि उसने स्वेच्छा से यह कदम उठाया है। वह आगे कहती है कि यदि भविष्य में उसके पति या ससुराल वालों के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए सीधे तौर पर उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्य जिम्मेदार होंगे। इस बयान के बाद लड़की के परिजनों की स्थिति और उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद समाज के दो पक्ष सामने आ रहे हैं। एक ओर जहाँ कुछ लोग इसे निजी आजादी बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक बड़ा वर्ग इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहा है। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि उस माता-पिता का क्या दोष है, जिन्होंने 20 साल तक अपनी खुशियों को त्यागकर अपनी संतान को पाला-पोसा। आज वही संतान उसी परिवार की मर्यादा को इस तरह सरेआम तार-तार कर रही है।
मणिभूषण की रिपोर्ट