Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस की सुरक्षा में सेंध, हिरासत में लिया गया युवक अस्पताल से हुआ फरार, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप
Bihar News : मुजफ्फरपुर में हिरासत में लिया गया युवक अस्पताल से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है......पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : जिले से पुलिस सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर सामने आई है, जहाँ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। यह घटना मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच (SKMCH) अस्पताल परिसर की है, जहाँ पुलिस अभिरक्षा में युवक को लाया गया था। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
पूछताछ के लिए रामपुर हरि थाना ने किया था डिटेन
जानकारी के अनुसार, रामपुर हरि थाना की पुलिस ने एक विशेष मामले में पूछताछ के लिए टेंगराहा गांव निवासी विपुल कुमार को हिरासत में लिया था। पुलिस उसे थाने लाकर मामले की तहकीकात कर रही थी। हिरासत में लिए जाने के बाद युवक से गहन पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस की निगरानी में रखा गया था।
अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही हुआ फरार
पूछताछ के बाद युवक की तबीयत या जांच की जरूरत को देखते हुए पुलिस अभिरक्षा में उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच भेजा गया था। अभी युवक को अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि उसने मौके का फायदा उठाया। पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते, आरोपी विपुल कुमार चकमा देकर अस्पताल परिसर से रफूचक्कर हो गया।
आरोपी की पहचान और पुलिस की लापरवाही
फरार हुए युवक की पहचान रामपुर हरि थाना क्षेत्र के टेंगराहा गांव निवासी विपुल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस अभिरक्षा से इस तरह आरोपी का भाग निकलना सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। घटना के वक्त तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा सकती है कि आखिर इतनी कड़ी निगरानी के बावजूद आरोपी भागने में कैसे सफल रहा।
गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी तेज
हिरासत से युवक के फरार होने की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया और फरार आरोपी की तलाश में जिले के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपी को जल्द ही दोबारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पहलुओं की जांच की जा रही है।
मणिभूषण की रिपोर्ट