Bihar News : अंडों की आड़ में शराब तस्करी का उत्पाद विभाग की टीम ने किया खुलासा, ट्रक पर लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप किया बरामद

Bihar News : अंडों की आड़ में शराब तस्करी का उत्पाद विभाग की

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बार फिर गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक के अंदर अंडों के बीच में छुपा के ले जाई जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 

दरअसल उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक ढाबे पर विदेशी शराब से भरी ट्रक खड़ी है। मामले की सूचना मिलते ही उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जब सूचना के आलोक में ट्रक की जांच की गई तो ट्रक के अंदर चारों तरफ से अंडों के बीच में विदेशी शराब की खेप को छुपा के रखी गई थी। 

इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को जप्त कर अपने साथ उत्पाद थाने पर लाई है और अब ट्रक में रखी गई शराब का मिलान कराया जा रहा है। हालांकि उत्पाद विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई की भनक ट्रक चालक और कारोबारी को लग गई थी। जिस कारण मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। 

वही मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोतीपुर थाना क्षेत्र से एक ट्रक को जप्त किया गया है। जिस ट्रक के अंदर अंडों के बीच में छुपा के रखी गई विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया है जिसके बाद अब बरामद शराब का मिलान कराया जा रहा है। हालांकि कार्रवाई के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट