Bihar Politics: "जिसके पास परेशानी नहीं है, वो कोढ़ी है", बीजेपी विधायक का अजीब बयान, जनता ने कहा- नसीहत न दें....

Bihar Politics:भाजपा विधायक रामसूरत राय इन दिनों एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। विधायक जनता की शिकायतों के जवाब में कह रहे हैं कि जिंदगी का नाम परेशानी है, परेशानी का नाम जिंदगी है…

Bihar Politics
बीजेपी विधायक का अजीब बयान- फोटो : reporter

Bihar Politics:मुजफ्फरपुर  के औराई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामसूरत राय इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। वायरल वीडियो में विधायक जनता की शिकायतों के जवाब में कह रहे हैं कि जिंदगी का नाम परेशानी है, परेशानी का नाम जिंदगी है… और जिसके पास परेशानी नहीं है, वो कोढ़ी है।”इस बयान के बाद विधायक चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे हैं।

वीडियो में कुछ स्थानीय लोग औराई के भाजपा विधायक रामसूरत राय से खराब सड़क को लेकर शिकायत करते दिख रहे हैं। जवाब में विधायक पहले रूटीन आश्वासन देते हैं कि विभाग को लिख कर भेजेंगे, बन जाएगा। लेकिन जब लोगों ने अपनी दैनिक परेशानियों की बात दोहराई, तो विधायक ने हल्की मुस्कान के साथ अजीबो-गरीब ‘फिलॉसफी’ दे डाली कि परेशानी तो सबके साथ है। जिंदगी का नाम परेशानी है और परेशानी का नाम जिंदगी है। जिसके पास परेशानी नहीं है, वो कोढ़ी है।

विधायक के इस बयान पर स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने जनप्रतिनिधि इसलिए नहीं चुना कि वो हमें परेशानी सहने की नसीहत दें।विकास कार्यों की जगह कोट्स सुनाए जा रहे हैं।

 सवाल उठने लगे हैं कि क्या विधायक जनता की समस्याओं से संवेदनहीन हो गए हैं?क्या सड़क जैसी बुनियादी जरूरत पर आवाज उठाना अब 'फालतू की परेशानी' गिनी जाएगी?जनता ने वोट देकर जो जिम्मेदारी दी, उसका जवाब ऐसे मिलेगा?

राजनीतिक दलों ने भी इस बयान को लपक लिया है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि जनता की आवाज को मजाक बना देना भाजपा की पुरानी शैली है। ये बयान दर्शाता है कि नेता जनता के दुख से कितना कट चुके हैं।

सामाजिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के व्यंग्यात्मक और असंवेदनशील बयान जन प्रतिनिधियों की लोकतांत्रिक जिम्मेदारी पर सवाल उठाते हैं। लोकतंत्र में जनता सवाल पूछे तो जवाब समाधान होना चाहिए, न कि दर्शन।

रामसूरत राय का बयान इस समय भले ही वायरल हो रहा हो, लेकिन यह जनता की आशाओं और नेताओं के जवाबदेही के बीच बढ़ती खाई को उजागर करता है।

रिपोर्ट- मनी भूषण शर्मा