Bihar News : मुजफ्फरपुर में आयोजित NDA सम्मेलन में हुआ भारी बवाल, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने किया बचाव, जानिए क्या है पूरा मामला
Bihar News : मुजफ्फरपुर में NDA सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें जमकर बवाल हुआ. हंगामे को देखते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को हस्तक्षेप करना पड़ा......पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के बोचहा में हुए एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में दो संभावित प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर बवाल हुआ। जब बीजेपी की राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने मंच से संबोधन के दौरान एक संभावित प्रत्याशी का नाम लेकर लोगों से उन्हें सहयोग करने की अपील कर दी। इसके बाद दूसरे अन्य संभावित उम्मीदवार गुस्से में आ गए और मंच से ही हंगामा करने लगे।
वही उनके समर्थक भी एक दूसरे से भिड़ गये। स्थिति को बिगड़ता देख अंत में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को बीच बचाव करना पड़ा और मंच से ही वह लोगों को समझाते दिखे। हालांकि अंत में स्थिति को देखते हुए राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने लोगों से माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ। दरअसल बोचहाँ के रोहुआ में आज एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंत्री केदार गुप्ता बीजेपी की राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता शामिल हुई।
जब धर्मशिला गुप्ता मंच से संबोधित कर रही थी तो उन्होंने पूर्व विधायक व वर्तमान संभावित प्रत्याशी बेबी कुमारी का नाम लेकर लोगों से उन्हें जिताने की अपील कर दी। जिसको लेकर बाकी के अन्य संभावित प्रत्याशियों ने आपत्ति जताई। संभावित प्रत्याशी गीता देवी ने इसको लेकर मंच से ही हंगामा शुरू कर दिया। वही उनके समर्थक भी जमकर विरोध करने लगे और नारेबाजी करने लगे।
स्थिति तनावपूर्ण होते देख खुद उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने माइक पकड़ी और लोगों से शांत रहने की अपील की। फिर धर्मशिला गुप्ता ने मंच से सबसे माफ़ी मांगी और कहा कि भूलवश ऐसा हुआ है। वही अपने समर्थकों को समझने के लिए गीता देवी को भी मंच से संबोधित करना पड़ा और लोगों को समझाया कि वह शांत रहे।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट