Bihar News : बाबा गरीबनाथ मंदिर में VIP दर्शन को लेकर जमकर हुआ हंगामा, स्वयंसेवक और पुलिसकर्मी में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

Bihar News : मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ मंदिर में VIP दर्शन को लेकर जमकर बव्सल हो गया. स्वयंसेवक और पुलिसकर्मी में जमकर मारपीट हो गयी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.....पढ़िए आगे

Bihar News : बाबा गरीबनाथ मंदिर में VIP दर्शन को लेकर जमकर ह
गरीबनाथ मंदिर में बवाल - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में सावन की दूसरी सोमवारी पर उतर बिहार का देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक करने को लेकर सेवा दल के कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों के बीच भिड़ंत हो गई और मंदिर परिसर के अंदर जमकर मारपीट हुई. इस दौरान मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई, बताया गया कि वीआईपी दर्शन को लेकर स्वयंसेवक और पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई में बदल गई.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कहा जा रहा है कि कुछ लोग नियम के विरुद्ध मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश कर दर्शन-पूजन करना चाह रहे थे. इस पर ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने रोका तो स्वयंसेवक संस्था की एक सदस्य ने विरोध किया और देखते ही देखते दोनों के बीच बहस और फिर हाथापाई शुरू हो गई. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों और मंदिर के पुजारियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया. हालाकी इस मामले पर मंदिर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.मंदिर प्रशासन के अनुसार बाबा के दरबार में किसी तरह की वीआईपी सुविधा नहीं दी जाती. फिलहाल इस घटना को लेकर मंदिर और जिला प्रशासन जांच में जुटा है.

वंदे मातरम सेवा मंच के स्वयंसेवक ज्योति सिंह ने बताया कि हम लोग लगातार श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहते हैं और जल लेकर बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए अरघा के पास गए तो मंदिर में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने उनके साथ मारपीट की. जबकि कोई भी पुलिसकर्मी आता है तो उसे वहीं पुलिस वाले मंदिर के गर्भ गृह तक ले जाकर जलाभिषेक करते हैं. इस घटना को लेकर मंदिर की सेवा में लगे स्वयंसेवकों के बीच पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है और इसको लेकर अगले सोमवारी को सेवा नहीं करने की निर्णय करने की भी बात बताया गया है.

मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक ने बताया की पुलिस वाले और सेवा दल के कार्यकर्ताओं बीच कहां सुनी हुई है. मामला को सुलझा लिया गया है.

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट