Bihar Crime News : बिहार में सरकारी अधिकारी की गाड़ी चुरा ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Bihar Crime News : बिहार में सरकारी अधिकारी की गाड़ी चुरा ले

MUZAFFARPUR : मुज़फ्फरपुर मे चोरों के हौसले अब इतने ज्यादा बुलंद हो चुके हैं कि आम जनता ही नहीं,बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सिपाहपुर मस्जिद चौक स्थित एक मोहल्ले से जहां श्रम प्रवर्तन विभाग के अधिकारी मोह अली की स्कॉर्पियो चोरों ने चोरी कर ली। चोरी की पूरी वारदात घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

दरअसल श्रम प्रवर्तन विभाग के अधिकारी मोहम्मद अली,जिनकी पोस्टिंग मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में है,वह जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सिपाहपुरी के पास किराए के मकान में रहते हैं। सरकारी लीज पर ली गई स्कॉर्पियो से वह रोजाना आवाजाही करते थे। 

प्रतिदिन की तरह अधिकारी के स्कार्पियो चालक मो अल्ताफ रात में स्कॉर्पियो को अधिकारी के घर के सामने पार्क किया था। रात करीब 2 बजे कुछ चोर कार में सवार वहां पहुंचे और फिर अधिकारी की लगी स्कॉर्पियो गाड़ी को बड़ी आसानी से चुरा कर आराम से फरार हो गए। वही कुछ दूर जाने के बाद चोरों ने वाहन में लगे जीपीएस को निकालकर फेंक दिया। 

अब पूरे मामले को लेकर अहियापुर थाने में आवेदन दिया गया है। जिसके बाद आवेदन के आलोक में FIR दर्ज कर ली गई है। अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट