Bihar News : मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र सहित 3 की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : मुजफ्फरपुर में करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है......पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में
करंट ने ली तीन लोगों की जान - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के फ़कुली ओपी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां खेत में पटवन के दौरान करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मची हुई है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  

दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड क्षेत्र के मलकौली गांव से एक दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ खेत में पटवन करने के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों—पिता, पुत्र और भांजे—की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चंदेश्वर राय अपने बेटे मिट्ठू कुमार और अपने भांजे के साथ खेत में फसलों की सिंचाई (पटवन) करने गए थे। इसी दौरान खेत में पहले से गिरे हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में एक सदस्य आ गया। उसे बचाने के प्रयास में बाकी दोनों सदस्य भी बिजली की भीषण चपेट में आ गए। करंट इतना जोरदार था कि तीनों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और घटनास्थल पर ही उनकी जान चली गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस दुखद घड़ी में शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।

मणिभूषण की रिपोर्ट