Bihar news: मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, करंट से मां-बेटे की मौत, दो बच्चे गंभीर
Bihar news: मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक मां और उसके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है।

Bihar news: मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक मां और उसके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे में परिवार के दो अन्य बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से पूरे गांव और पीड़ित परिवार में मातम पसरा हुआ है।
यह हृदय विदारक घटना कल देर शाम रतनपुर गांव में हुई। जानकारी के अनुसार, घर में बल्ब जलाते समय 9 वर्षीय बेटा हंसराज अचानक करंट की चपेट में आ गया। बेटे को बचाने के लिए पास खड़ी उसकी मां, 30 वर्षीय पिंकी देवी, भी तुरंत भागीं और खुद भी करंट की चपेट में आ गईं। दुर्भाग्यवश, मां-बेटे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इसी दौरान, परिवार के दो अन्य बच्चे भी करंट की चपेट में आ गए, हालांकि उन्हें किसी तरह बचा लिया गया। आनन-फानन में दोनों घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना प्रभारी चांदनी सांवरिया पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने पूरे मामले की जांच की और मां-बेटे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि रतनपुर गांव में बिजली के करंट से मां-बेटे की मौत हुई है और दो बच्चे घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गहनता से जांच कर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा