Bihar News : मुजफ्फरपुर में पुलिस को खुली चुनौती, थाने से गायब हुए GST चोरी के आरोप में जब्त दो ट्रक, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Bihar News : मुजफ्फरपुर में पुलिस को खुली चुनौती मिली है. थाने से जीएसटी चोरी के आरोप में जब्त दो ट्रक गायब हो गए हैं. जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है.....पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में पुलिस को खुली चुनौती, थाने से गा
थाने से ट्रक गायब - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : जिले के मोतीपुर थाने से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पुलिस की कड़ी सुरक्षा और अभिरक्षा के बीच से GST चोरी के मामले में जप्त किए गए दो ट्रक रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए हैं। थाने के भीतर से ट्रकों के चोरी होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

30 दिसंबर को जप्त हुए थे तीन ट्रक

जानकारी के अनुसार, बीते 30 दिसंबर को GST विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर से उत्तर प्रदेश जा रहे माल लदे तीन ट्रकों को पकड़ा था। जांच के दौरान ट्रकों के पास GST से संबंधित वैध कागजात नहीं पाए गए, जिसके बाद विभाग ने तीनों ट्रकों को जप्त कर लिया। नियमानुसार, जप्ती सूची (Seizure List) तैयार कर इन ट्रकों को अगले आदेश तक सुरक्षित रखने के लिए मोतीपुर पुलिस की अभिरक्षा (Custody) में सौंप दिया गया था।

पुलिस की नाक के नीचे से 'गायब' हुए ट्रक

जप्त ट्रक मोतीपुर थाना परिसर में खड़े थे, लेकिन अचानक इनमें से दो ट्रक गायब पाए गए। थाना परिसर जैसी सुरक्षित जगह से दो बड़े ट्रकों का बिना किसी की नजर में आए निकल जाना सुरक्षा में बड़ी सेंध माना जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब मोतीपुर थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। पुलिस की पहली प्राथमिकता अब उन ट्रकों को ढूंढना और यह पता लगाना है कि आखिर वे थाने के गेट से बाहर कैसे निकले।

एसएसपी का बयान: मालिक और ड्राइवर पर शक

इस पूरे मामले पर मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि GST विभाग द्वारा सौंपे गए तीन ट्रकों में से दो के गायब होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, "प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि ट्रक के मालिक और ड्राइवरों ने ही मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है और ट्रकों को लेकर फरार हो गए हैं।" एसएसपी ने साफ किया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

थाने के अंदर से सरकारी अभिरक्षा में रखे गए माल लदे ट्रकों का गायब होना कई सवाल खड़े करता है। क्या उस समय संतरी या ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे? क्या इसमें किसी आंतरिक मिलीभगत की संभावना है? फिलहाल पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही ट्रकों को बरामद कर लिया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन इस घटना ने पूरे जिले में पुलिस की किरकिरी करा दी है।

मणिभूषण की रिपोर्ट