बिहार का अनोखा स्कूल ! एक ही कैम्पस में गर्ल्स स्कूल के साथ उर्दू विद्यालय, छात्रों के अश्लील हरकत से परेशान हुई छात्राएं, जांच के लिए पहुंची पुलिस
Bihar News : बिहार के इस स्कूल में छात्रों की अश्लील हरकत से छात्राएं परेशान है. उनकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच करने पहुंची....पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित बनारस बैंक चौक (चंदवारा) के एक स्कूल परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मिडिल स्कूल की छात्राओं ने साथ ही चल रहे उर्दू स्कूल के छात्रों पर छेड़खानी और अश्लील इशारे करने का गंभीर आरोप लगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर एएसपी-1 (ASP-1) भानु प्रताप सिंह (सुरेश कुमार) ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से छात्राओं और अभिभावकों में गहरा आक्रोश और दहशत व्याप्त है।
प्रार्थना के दौरान माइक पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बढ़ा विवाद
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदवारा के इस परिसर में एक तरफ मिडिल स्कूल और दूसरी तरफ उर्दू स्कूल संचालित होता है। छात्राओं का आरोप है कि उर्दू स्कूल के छात्र अक्सर उन्हें परेशान करते हैं। सोमवार को विवाद तब बढ़ गया जब लड़कियां प्रार्थना के लिए माइक के पास पहुंचीं, तभी एक छात्र ने माइक पर आकर अत्यंत आपत्तिजनक और अश्लील शब्द कहे और भाग निकला। छात्राओं ने जब इसकी शिकायत अपने शिक्षकों से की, तो मामला और बिगड़ गया।
शिक्षक ने टोका तो परिजन देने लगे जान से मारने की धमकी
मिडिल स्कूल के प्राचार्य ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने आरोपी छात्र की पहचान कर उसका विरोध किया, तो छात्र के परिजन स्कूल कार्यालय में धमक पड़े। आरोप है कि परिजनों ने न केवल प्राचार्य के साथ गाली-गलौज की, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। बीच-बचाव करने आए अन्य शिक्षकों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के कारण स्कूल का शैक्षणिक माहौल पूरी तरह खराब हो रहा है।
दहशत में छात्राएं, सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम
छात्राओं का आरोप है कि दूसरे स्कूल का एक विशेष छात्र उन्हें लगातार निशाना बना रहा है और शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में छात्राओं के परिजन और स्थानीय लोग स्कूल पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। हंगामे की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी छात्र और उसके परिजन मौके से फरार होने में सफल रहे।
ASP और शिक्षा विभाग ने शुरू की संयुक्त जांच
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एएसपी-1 सुरेश कुमार ने स्कूल पहुंचकर छात्राओं, उनके परिजनों और शिक्षकों से अलग-अलग पूछताछ की। एएसपी ने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और प्राप्त शिकायतों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के साथ-साथ जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस मामले की प्रशासनिक जांच कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
एक ही परिसर में दो स्कूलों के संचालन पर उठे सवाल
इस घटना ने एक ही परिसर में अलग-अलग विचारधारा या प्रबंधन के दो स्कूलों के संचालन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों ने मांग की है कि परिसर में छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। फिलहाल, पुलिस स्कूल के आसपास गश्त बढ़ा रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मणिभूषण की रिपोर्ट