Bihar News : मुजफ्फरपुर में थाने के ड्राइवर का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

Bihar News : मुज़फ्फरपुर में थाने के ड्राईवर का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है......पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में थाने के ड्राइवर का रिश्वत लेते व
रिश्वत लेने का वीडियो वायरल - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के एक थाने के गाड़ी चालक के द्वारा सड़कों पर चल रहे गाड़ियों से जबरन अवैध वसूली करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। 

दरअसल इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बाइक से एक व्यक्ति सड़क किनारे खड़ा होता है और पीछे से पहुंचे ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर का रोक के सड़क किनारे खड़े उस व्यक्ति को 200 रुपए का नोट थमाते हुए नजर आ रहा है। 

जबकि उस बाइक पर खड़े व्यक्ति द्वारा ट्रैक्टर चालक से पूछा जा रहा है कि पीछे और भी कोई गाड़ी है तो ट्रैक्टर चालक कहता है कि और कोई दूसरा गाड़ी नहीं है। जिसके बाद बाइक सवार वह व्यक्ति वहां से चला जाता है। 

वहीं सूत्रों की माने तो बाइक से सड़क किनारे खड़े व्यक्ति का नाम विजय पासवान है और वह मुजफ्फरपुर जिले के सिवाइपट्टी थाना में कुछ दिनों पूर्व ड्राइवर के पद पर कार्यरत था। 20 दिन पूर्व उस होमगार्ड के जवान विजय पासवान को लाइन क्लोज कर दिया गया है। उसी होमगार्ड का जवान थाने में ड्यूटी के दौरान सड़को पर चलने वाले वाहनों से अवैध वसूली करता था। फिलहाल उसको लाईन क्लोज कर दिया गया है। लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद अब कई सारे सवाल खड़ा हो गया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट