Bihar News : मुजफ्फरपुर में लापता बच्चे का शव मिलने के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, थाने में जमकर काटा बवाल

MUZAFFARPUR : जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को लापता रिशु कुमार (पिता – छोटू साहनी) का शव पानी से भरे गड्ढे से बरामद होने के बाद आक्रोश भड़क गया। शव मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण थाने पर पहुँच गए और जमकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 6:30 बजे रिशु अचानक लापता हो गया था। रात 9 बजे गायघाट थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। शुक्रवार को थाना परिसर से महज 200 मीटर दूर सनी टोला स्थित एक गड्ढे से रिशु का शव मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर पुरानी रंजिश के कारण अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है। शव की बरामदगी के बाद थाने पर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष एकत्र हो गए। लोग कार्रवाई की मांग करते हुए थाने पर नारेबाजी करने लगे।
हालात को नियंत्रित करने के लिए गायघाट, बेनीबाद और पियर थानों की पुलिस मौके पर मौजूद थी। डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट