Love Marriage: युवती ने किया इश्क का एलान, सोशल मीडिया पर लव मैरिज का सुनाया फरमान, कहा-अब कोई परेशान न करे
Love Marriage: कहते हैं प्यार अंधा होता है, मगर अब प्यार सिर्फ अंधा ही नहीं, बल्कि बेलगाम और बगावती भी हो चला है।...
Love Marriage: कहते हैं प्यार अंधा होता है, मगर अब लगता है कि प्यार सिर्फ अंधा ही नहीं, बल्कि बेलगाम और बगावती भी हो चला है। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया यह मामला इसी बदलते इश्क़ की एक और बानगी है, जहां मोहब्बत ने घर की दहलीज लांघी, रिश्तों की मर्यादा तोड़ी और फिर सोशल मीडिया के सहारे अपनी बेगुनाही का ऐलान कर दिया।
गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी गांव की रहने वाली एक युवती घर से फरार होकर अपने प्रेमी के साथ शादी रचा लेती है। शादी के बाद युवती ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें वह साफ तौर पर कह रही है कि उसने किसी के दबाव में घर नहीं छोड़ा। उसका दावा है कि वह अपने प्रेमी से प्यार करती थी, शादी करना चाहती थी, लेकिन घरवालों ने इजाजत नहीं दी। लिहाजा उसने घर से भागकर अपने आशिक से निकाह-सात फेरे कर लिए।
वीडियो में युवती न सिर्फ अपने फैसले का बचाव करती नजर आती है, बल्कि यह भी फरमान जारी करती है कि अब कोई उसे या उसके पति को परेशान न करे। साथ ही वह यह अपील भी करती है कि कुछ लोग उसके दोनों मामा को परेशान कर रहे हैं, उन्हें भी तंग न किया जाए।
अब सवाल यह नहीं है कि युवती बालिग है या नहीं, सवाल यह है कि क्या इश्क़ अब जिम्मेदारी से ज्यादा शोऑफ बनता जा रहा है? पहले घर से फरारी, फिर गुपचुप शादी और उसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर यह कहना कि “हम अपनी मर्जी से शादी किए हैं” क्या यही अब प्यार का नया दस्तूर है?
हर ऐसे मामले में एक ही कहानी सामने आती है घरवाले नहीं माने, समाज दुश्मन बन गया, और प्यार को कुर्बानी का लिबास पहना दिया गया। लेकिन इन वीडियो में कहीं यह नहीं दिखता कि पीछे छूटे मां-बाप की हालत क्या हुई, समाज में उनकी इज्जत का क्या हुआ और कानून-व्यवस्था पर इसका क्या असर पड़ेगा।
आज प्यार ट्रेंड बन गया है घर छोड़ो, शादी करो, वीडियो बनाओ और वायरल कर दो। लेकिन यह ट्रेंड समाज को किस राह पर ले जा रहा है, यह सवाल बेहद संगीन है। विशेषज्ञों का कहना है कि इश्क़ जब ज़िद बन जाए और ज़िम्मेदारी से भागने का जरिया बन जाए, तो वह मोहब्बत नहीं, बल्कि एक सोची-समझी बगावत बन जाती है।
फिलहाल, युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और लोग दो हिस्सों में बंट चुके हैं कुछ इसे प्यार की जीत बता रहे हैं, तो कुछ इसे रिश्तों और समाज की हार मान रहे हैं। आने वाला वक्त ही बताएगा कि यह इश्क़ की आज़ादी है या सामाजिक ताने-बाने पर एक और खामोश हमला।
रिपोर्ट- मनी भूषण शर्मा