Bihar Flood News : नालंदा में तटबंध टूटने से 70 फीट बह गयी सड़क, कई मकान गिरे, दर्जनों गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
Bihar Flood News : नालंदा में तटबंध टूटने से दर्जनों गाँव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. वहीँ सड़क 70 फीट तक पानी में बह गए हैं. जबकि हजारों की आबादी प्रभावित हुई है......पढ़िए आगे

NALANDA : जिले के एकंगरसराय प्रखंड के मंडाक्ष पंचायत के लालाबीघा पुल के समीप तटबंध और मुख्य सड़क टूट जाने से पूरे इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है। शनिवार की अहले सुबह फल्गु नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से पानी का दबाव तेज हुआ और लालाबीघा पुल के पास करीब 70 फीट सड़क बह गई। इसके कारण मंडाक्ष, शिबशंकरपुर, ठिकहिपर, मठपर, घानाबीघा, गंजोबाग, पुलपर, लालाबीघा, खरजम्मा समेत कई गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है। खेतों में लगी धान की फसलें डूब गईं और कई घरों में पानी घुस गया।
कई गांवों का टूटा सम्पर्क
इसी तरह प्रखंड के बढ़ाड़ी से कोरथु के बीच फल्गु नदी के पूरब हिस्से में भी दो जगह तटबंध टूटा, जिससे केशोपुर, जितनबीघा, केलाबीघा, जैतीपुर, बहुआरा मिल्कीपर, सुल्तानपुर, कंजास और बालापुर जैसे गांवों की धान की फसलें बर्बाद हो गई हैं। जहानाबाद जिले के मिल्कीपर गांव के समीप सड़क पर पानी जमा हो जाने से एकंगरसराय-जहानाबाद मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है।
कई मकान ढहे, ग्रामीण बेघर
लोकाईन नदी में आई बाढ़ से केशोपुर और केलाबीघा गांवों में सबसे अधिक तबाही मची है। केशोपुर निवासी रबीन्द्र कुमार अकेला, राजा गोप, राजीव प्रसाद, अर्जुन महतो, अतुलदेव, भरेती जमादार और धुपन बिंद समेत एक दर्जन परिवारों के घरों में पानी भर गया है। वहीं केलाबीघा निवासी बिलास यादव का मकान बाढ़ की धार में पूरी तरह ढह गया। गांव के अमित कुमार समेत दर्जनों लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। केलाबीघा गांव में रामबिलास यादव की दो मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। बाढ़ का पानी दलित टोला के कई घरों में भी घुस गया है, जिससे अनाज, कपड़ा और जरूरी सामान बर्बाद हो गए।
प्रशासन और जनप्रतिनिधि सक्रिय
सूचना मिलते ही बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ विवेक कुमार समेत प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मचारी मौके पर कैंप कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। वहीं राजद के पूर्व विधायक बैजू यादव और युवा राजद नेता आनंद राज चिंटू ने प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि लालाबीघा पुल के समीप टूटी सड़क और तटबंध के कारण मंडाक्ष तथा केशोपुर पंचायत के किसानों की धान की पूरी फसल डूब गई है। उन्होंने सरकार से बाढ़ प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति और जिन परिवारों के मकान ढह गए हैं, उन्हें आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट