Bihar Crime - सीएम नीतीश के गृह जिले में बीच सड़क छात्र की बेरहम पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

Bihar Crime - सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा में बीच सड़क छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। इस दौरान वहां मौजूद लोग दर्शक बन तमाशा देखते रहे।

Bihar Crime - सीएम नीतीश के गृह जिले में  बीच सड़क छात्र की
सीसीटीवी : धनेश्वरघाट मोहल्ला में बीच सड़क युवक की पिटाई करता बदमाश ।- फोटो : प्रणय राज

Nalanda - लहेरी थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट मोहल्ले में  दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक छात्र को लगातार लात-घूंसों से मारता रहा और आसपास मौजूद लोग मूकदर्शक बने तमाशा देखते रहे। न तो किसी ने बीच-बचाव किया और न ही पुलिस मौके पर नजर आई।आधे घंटे तक बदमाश कॉलर पकड़ कर बेरहमी से उसे पीटा। 

भीड़ भाड़ वाला इलाका

 शहर का यह ऐसा इलाका है जहां हर वक्त सैकड़ों लोगों की आवाजाही बनी रहती है। यहां चप्पे-चप्पे पर कोचिंग संस्थानों की भरमार है। इतनी भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस की मुस्तैदी नहीं रहती है । 

पहले भी हो चुकी है मारपीट और फायरिंग की घटनाएं

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में बीच सड़क पर मारपीट और फायरिंग की घटना भी घट चुकी है। इसके बावजूद पुलिस महकमा पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है। 

112 पर तैनात पुलिस पदाधिकारी आसपास गश्त करने के बजाय अक्सर एक ही जगह वाहन लगा कर आराम फरमाते रहते हैं । पूरे इलाके में पुलिस की सक्रियता का अभाव अपराधियों को निडर बना रहा है।

Report - pranay raj