Bihar Crime : नालंदा में बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, परिजनों ने पीट पीट कर हत्या का लगाया आरोप

NALANDA : जिले के भागनबिगहा ओपी के पतासंग गांव में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई । हालांकि परिजन पीट पीट कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतका मुन्ना राम की 71 वर्षीया पत्नी ज्ञानती देवी है। मृतका का भतीजा विनय कुमार ने बताया कि उनका फुफेरा भाई कारू राम और गांव के ही कुछ लोगों से रुपए का लेनदेन का विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर शुक्रवार को दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगा।
इसी दौरान कारू ने भाग कर अपनी चाची के घर में जाकर छुपाने का प्रयास किया । पीछे से आ रहे लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर कमरे में घुसने का प्रयास किया तो महिला ने विरोध की तो उन लोगों ने महिला के साथ मारपीट किया। जिससे वह बेहोश हो गई। परिवार वाले उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
सदर डीएसपी तो संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि बुजुर्ग के शरीर पर किसी तरह मारपीट के कोई निशान नहीं मिले हैं। दूसरे पक्ष द्वारा पूर्व से मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें महिला के कई परिवार आरोपी हैं। बुजुर्ग के परिवार के तरफ से उस वक्त किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। मामले की छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
नालंदा से राज की रिपोर्ट