Bribe officer - स्वास्थ्य विभाग का बीसीएम 40 हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, कर्मियों में मचा हड़कंप

Bribe officer - रिश्वत लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक कम्यूनिटी मैनेजर के निगरानी टीम ने गिरफ्तार किया है। बीसीएम ने 40 हजार रुपए की डिमांड की थी।

Bribe officer - स्वास्थ्य विभाग का बीसीएम 40 हज़ार रुपये रिश
रिश्वत लेते बीसीएम गिरफ्तार- फोटो : प्रणय राज

Nalanda - खबर नालंदा जिले  से जुड़ी है, जहां  इस्लामपुर प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर (बीसीएम) आशुतोष कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 40 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

निगरानी के डीएसपी ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं की बहाली प्रक्रिया के दौरान इस्लामपुर वार्ड संख्या 20 निवासी रशीदा परवीन से बीसीएम आशुतोष कुमार ने रिश्वत की माँग की थी। आम बैठक के बाद उन्होंने पीड़िता से कहा कि उसका चयन तो हो जाएगा, लेकिन इसके लिए 40 हज़ार रुपये देने होंगे। इस पर रशीदा परवीन ने तुरंत इसकी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की।

शिकायत की सत्यता जांचने के लिए निगरानी विभाग की टीम ने पूरे मामले की पड़ताल की। जब आरोप सही पाए गए, तब जाल बिछाया गया और तय रकम लेते ही बीसीएम आशुतोष कुमार को रंगेहाथ दबोच लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद टीम ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की और आरोपी अधिकारी को अपने कब्जे में लेकर पटना स्थित निगरानी मुख्यालय भेज दिया। इस कार्रवाई के बाद न केवल स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, बल्कि स्थानीय स्तर पर भी इस मामले को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

रिपोर्ट - प्रणय राज