LATEST NEWS

BIHAR NEWS - बीच सड़क धू धू कर जल गई कार, ग्रामीणों के सहयोग से बाल बाल बचे यात्री

BIHAR NEWS - नालंदा जिले के बेन थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीच सड़क चलती कार में अचानक आग की लपटें उठने लगी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने तत्काल गाड़ी में बैठे लोगो की मदद की और उन्हें वहां से बाहर निकाला

BIHAR NEWS - बीच सड़क धू धू कर जल गई कार, ग्रामीणों के सहयोग से बाल बाल बचे यात्री
बीच रास्ते कार में लगी आग।- फोटो : प्रणय राज

NALANDA - बेन थाना इलाके के शहरी मोड़ के समीप बीच सड़क धू धू कर कार जल कर खाक हो गया । हालांकि समय रहते ग्रामीणों ने खिड़की तोड़कर चालक और सवार को बाहर निकाल लिया जिससे सभी बाल बाल बच सके। 

नूरसराय जगदीशपुर तियारी निवास कुमार पुष्पराज ने बताया कि वे बारात लेकर परवलपुर गए थे। वहां से वापस लौट रहे थे । इसी बीच सड़क किनारे रखा पुआल टायर में फंस गया । सड़क पर चलने के दौरान घर्षण से पिछले चक्का के टायर में आग लग गई धीरे धीरे आग कार में पकड़ लिया। कार से धुआं उठाता देख चालक ने धैर्य का परिचय दिखाते हुए कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।  

धुआं उठता देख आसपास के ग्रामीण कार के पास पहुंचकर शीशा तोड़कर  सवार सभी लोगों को बाहर निकाला ।लेगा  इसके बाद आग विकराल रूप ले लिया।  थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि आगलगी की सूचना पर तुरंत दमकल की दो गाड़ी मौके पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रहा कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

Editor's Picks