Bihar News: बिहार में सुबह सुबह दर्दनाक हादसा, 20 फीट पानी भरे गड्ढे में पलटी कार, 3 की मौत, 1 की हालत गंभीर
Bihar News: बिहार के नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रविवार सुबह दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Bihar News: बिहार के नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिले के रहुई थाना क्षेत्र स्थित बिहटा–सरमेरा मुख्य सड़क (एसएच 78) पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। भेंडा–सोसंदी मोड़ पर तेज रफ्तार कार बैरिकेटिंग तोड़कर अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में गिर गई।
3 की दर्दनाक मौत
जानकारी अनुसार हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए रहुई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
जांच में जुटी पुलिस
मृतकों की औपचारिक पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वे शेखपुरा और नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि भेंडा–सोसंदी मोड़ दुर्घटना के लिहाज से बेहद खतरनाक है और यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने गाड़ी के कागजात के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट