Bihar News : नालंदा में खेलने के दौरान तालाब में डूबने से बच्चे की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News : नालंदा में खेलने के दौरान तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया......पढ़िए आगे

NALANDA : जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी मोहल्ला में खेलने के दौरान तालाब में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई । मृतक चिंटू कुमार का तीन वर्षीय पुत्र गोरेलाल कुमार था । परिवार वालों ने बताया कि बच्चा पिता के पीछे पीछे खेत के पास चला गया। जहां पिता खेत में काम करने लगा।
इसी दौरान बच्चा खेलते खेलते पास के तालाब में गिर गया। काफी देर बीत जाने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा तो मां और परिवार के सदस्य उसे खोजते हुए खेत की तरफ गए। आसपास खोजने पर जब उसका पता नहीं चला तो लोगों ने तालाब में देखा तो उसका कपड़ा दिखाई दिया। परिवार वाले आनन फानन में मुझे तालाब से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल लेकर हैं जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। सरकारी प्रक्रिया के अनुसार राशि दी जाएगी ।
नालंदा से राज की रिपोर्ट