Asia Rugby Under-20 : महिला में चीन तो पुरुष वर्ग में हांगकांग बना चैंपियन, भारत को कांस्य से करना पड़ा संतोष

Asia Rugby Under-20 : राजगीर में खेले जा रहे एशिया रग्बी एमिरेट्स अंडर-20 चैंपियनशिप में महिला में चीन तो पुरुष वर्ग में हांगकांग चैंपियन बने हैं. वहीँ भारत को कांस्य पर संतोष करना पड़ा.....पढ़िए आगे

Asia Rugby Under-20 : महिला में चीन तो पुरुष वर्ग में हांगका
भारत को कांस्य पदक - फोटो : RAJ

NALANDA : एशिया रग्बी एमिरेट्स अंडर-20 चैंपियनशिप में मेजबान भारत ने इतिहास रचते हुए महिला वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। राजगीर, बिहार में खेले गए तीसरे स्थान के मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने उज्बेकिस्तान को 12-5 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। पूल चरण में दमदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में चीन का सामना किया, जहां कड़े संघर्ष के बावजूद 7-28 से हार का सामना करना पड़ा। 

हालांकि, कांस्य पदक मुकाबले में टीम ने शुरुआत से बढ़त बनाते हुए जीत सुनिश्चित की। भूमिका ने पहला ट्राई कर स्कोर 7-0 किया, जिसके बाद गुरिया कुमारी ने अंतर बढ़ाकर 12-0 कर दिया। उज्बेकिस्तान ने एक ट्राई से वापसी की कोशिश की, लेकिन घरेलू दर्शकों के उत्साह से प्रेरित भारतीय रक्षण ने जीत को पक्का कर दिया।

पूरे टूर्नामेंट में भारत को केवल उन टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जो फाइनल में पहुँचीं  चीन और हांगकांग चीन जो टीम की शानदार फॉर्म का प्रमाण है। यह पहला मौका था जब भारत ने इस चैंपियनशिप की मेजबानी की और पहली बार अंडर-20 महिला टीम ने अपने घरेलू मैदान पर पदक जीता। मुख्य कोच कियानो फूरी के मार्गदर्शन में टीम ने कौशल, धैर्य और बेहतरीन टीमवर्क का प्रदर्शन किया, जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों और नए प्रतिभाओं का समान योगदान रहा।

रग्बी इंडिया के अध्यक्ष राहुल बोस ने इस उपलब्धि पर कहा कि घरेलू दर्शकों के सामने पदक जीतना भारतीय रग्बी के लिए गर्व का क्षण है। कठिन पूल में रहते हुए सेमीफाइनल तक पहुँचना बड़ी सफलता है और टीम का जज्बा आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगा। महिला वर्ग में चीन ने फाइनल में हांगकांग चीन को 29-21 से हराकर खिताब जीता, जबकि पुरुष वर्ग में हांगकांग चीन ने श्रीलंका को 33-0 से पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम की। पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में मलेशिया ने चीन को 19-7 से हराया।

नालंदा से राज की रिपोर्ट