Accident In Nalanda: नालंदा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। राजगीर थाना क्षेत्र के आयुध फैक्ट्री के समीप बाईपास में मंगलवार की रात एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीनों लोग प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। हादसे में एक किशोरी समेत दो युवकों की मौत हो गई।
मृतकों में मुकेश कुमार (20 वर्ष), पिता स्वर्गीय बिंदेश्वरी यादव, निवासी लहुआर लक्ष्मीपुर, राजगीर, मंटू कुमार (18 वर्ष), पुत्र संजय यादव, निवासी लहुआर लक्ष्मीपुर, राजगीर, एक 14 वर्षीय किशोरी, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।स्थानीय लोगों के अनुसार, मंटू कुमार अपने परिवार का एकमात्र सहारा था और ई-रिक्शा चलाकर उनका भरण-पोषण करता था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय