Bihar News: पति-पत्नी के कलह ने छीन ली मासूम की जिंदगी, भूख से तड़प-तड़प कर गई बच्ची की जान, मचा कोहराम

Bihar News: नालंदा में पति-पत्नी के कलह ने मासूम की जिंदगी छीन ली। बच्ची की मौत भूख से तड़प-तड़प कर हो गई। वहीं इस घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। पढ़िए आगे....

मासूम की गई जान
मासूम की गई जान - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के नालंदा से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां माँ-बाप के झगड़े की कीमत मासूम को चुकानी पड़ी। बच्ची की मौत भूख से हो गई। दरअसल, मामला नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के चरुई बेलदारी गांव का है। जहां सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। तीन वर्षीय मासूम श्रुति कुमारी की मौत भूख से हो गई। बच्ची अरुण कुमार की पुत्री बताई जाती है।

भूख ने ली मासूम की जान 

मृतका के पिता अरुण कुमार ने बताया कि बीते दिनों उनका पत्नी अंजू देवी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। झगड़े के दौरान उन्होंने पत्नी की पिटाई कर दी। इससे नाराज़ होकर अंजू देवी मायके, वेना प्रखंड के अरौत गांव चली गईं। घर में मां के न रहने पर छोटी श्रुति ने खाना-पीना छोड़ दिया। लगातार भूखी रहने से उसकी मौत हो गई।

परिजनों में मचा कोहराम 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल बच्ची की मौत से गांव में मातम का माहौल है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट