Bihar Crime News : बकाया रूपये के विवाद में बेटी को उठाकर ले जाने लगे बदमाश, विरोध करने पर माँ की गोली मारकर की हत्या

Bihar Crime News : बेख़ौफ़ बदमाश बकाया रूपये के विवाद में बेटी को उठाकर ले जाने लगे. जिसका विरोध माँ ने किया तो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.. जानिए क्या पूरा मामला

Bihar Crime News : बकाया रूपये के विवाद में बेटी को उठाकर ले
महिला की गोली मारकर हत्या - फोटो : RAJ

NALANDA : जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के कल्याणबीघा ओपी के बड़ी आमर गांव में सोमवार की दोपहर बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मृतका  बड़ी मेघन मांझी की 45 वर्षीय पत्नी संजू देवी है। मृतका के भतीजे मनोज मांझी ने बताया कि मेघन मांझी ने मोकीमपुर गांव के कुछ बदमाशों के साथ शराब पी थी। इसके दौरान दो–तीन सौ रुपये का विवाद हो गया। 

रुपये नहीं देने पर सोमवार को तीन–चार बदमाश घर पर चढ़ आए और परिजनों से मारपीट करने लगे। बदमाश उनकी बच्ची को जबरन उठा ले जाने का प्रयास कर रहे थे। इसका विरोध करने पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के दौरान एक गोली संजू देवी के सीने में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ,कल्याणबीघा ओपी प्रभारी और हरनौत थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कई अहम सुराग जुटाए हैं। डीएसपी ने बताया कि मोकीमपुर गांव के बदमाशों द्वारा रुपये के विवाद में घर पर हमला कर फायरिंग की गई, जिसमें महिला की मौत हो गई है। परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। खासकर इसलिए भी कि सोमवार की शाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरनौत प्रखंड के पाकड़ पंचायत के नूरनगर गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। उससे पहले ही बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देकर पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नालंदा से राज की रिपोर्ट