Bihar News: सीएम नीतीश के गृह जिले में कर्ज ने ली पांच जिंदगियों की खुशियां, एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर दी जान, एक गंभीर

Bihar News: आर्थिक तंगी और भारी कर्ज के बोझ से दबे एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया।

Bihar News: सीएम नीतीश के गृह जिले में कर्ज ने ली पांच जिंदग
कर्ज ने ली पांच जिंदगियों की खुशियां- फोटो : social Media

Nalanda: जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पावा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आर्थिक तंगी और भारी कर्ज के बोझ से दबे एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। इस दर्दनाक घटना में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना शेखपुरा जिले के पूरनकामा निवासी धर्मेंद्र कुमार के परिवार के साथ घटी। मृतकों में धर्मेंद्र की पत्नी सोनी कुमारी (38), बेटियां दीपा कुमारी (16) और अरिका कुमारी (14), और बेटा शिवम कुमार (15) शामिल हैं। जबकि खुद धर्मेंद्र कुमार (40) जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। सभी को गंभीर हालत में राजगीर के विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र परिवार समेत पिछले छह महीने से पावापुरी जल मंदिर के सामने एक किराए के मकान में रह रहे थे और कपड़े की दुकान चला रहे थे। लेकिन व्यापार में लगातार घाटे और तकरीबन पांच लाख रुपये के कर्ज ने पूरे परिवार को मानसिक रूप से तोड़ दिया। आर्थिक दबाव इतना भारी हो गया कि पूरा परिवार जिंदगी से हार गया।

घटना की सूचना मिलते ही राजगीर डीएसपी सुनील कुमार, इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज और पावापुरी ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। धर्मेंद्र का एक छोटा बेटा इस हादसे से बच गया है, क्योंकि उसने जहरीला पदार्थ नहीं खाया था। वह अब पुलिस निगरानी में है।