Accident In Nalanda: सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत से फूटा गुस्सा, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम

नालंदा परवलपुर थाना क्षेत्र के सोनचरी मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क को अवरुद्ध करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे।

Accident In Nalanda
ऱफ्तार का कहर- फोटो : Reporter

Accident In Nalanda: नालंदा में रफ्तार का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। परवलपुर थाना क्षेत्र के सोनचरी मोड़ के निकट एक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की जान चली गई। मृतक आपस में ममेरा फुफेरा भाई हैं। 

घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क को अवरुद्ध करते हुए हंगामा करने लगे। मृतकों की पहचान चुन्नू पासवान और विक्रम कुमार के रूप में हुई है।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर से चौसंडा गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक राहगीर को बचाने के प्रयास में उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई और इमली के पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

Nsmch

 सड़क पर हुई इस घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष और स्थानीय मुखिया ने हस्तक्षेप करते हुए जाम को हटवाया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच थोड़ी कहासुनी भी हुई।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय


Editor's Picks