Bihar Crime News : नालंदा में अपहृत छात्र को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, मामा ने मामी पर अपहरण कराने का लगाया आरोप, कहा अवैध सम्बन्ध के विरोध करने का लिया बदला
Bihar Crime News : नालंदा में पति ने पत्नी पर अपने भांजा के अपहरण का अपहरण का आरोप लगाया है. कहा की अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हालाँकि पुलिस ने छात्र को सकुशल बरामद कर लिया है...पढ़िए आगे

NALANDA : जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड अनुग्रह नारायण पार्क के समीप बदमाशों ने स्कूल जा रहे एक बच्चे का अपहरण कर लिया। हालांकि भागनबीघा ओपी के मोरा तालाब के समीप जाम में अपहरणकर्ताओं की गाड़ी फंस गई। इसी जाम का फायदा उठाकर गेट खोलकर बच्चा गाड़ी से कूद गया और बचाओ बचाओ का शोर मचाने लगा। शोर मचाने पर आस - पास के दुकानदार इकट्ठा हो गए। भीड़ देख अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए। बच्चे द्वारा आपबीती सुनाए जाने के बाद दुकानदारों ने उसके परिवार को फोन कर जानकारी दी । सूचना पर पास में रह रहे बच्चे के ननिहाल का परिवार मौके पर पहुंच कर उसे घर लेकर आया। अपहृत बालक मुरारपुर निवासी विवेकानंद प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार हैं।
उसकी बहन लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि वे दोनों स्कूल जा रहे थे, तभी मॉल के पास बोलेरो पर बैठा एक व्यक्ति ने पैर टूटा होने का बहाना बनाकर अभिषेक को रुमाल उठाने को कहा। वह आगे बढ़कर रुमाल उठाने लगा तो जबरन उसे गाड़ी में बैठा लिया। बदमाश ने से भी जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिस किया तो वह अपहरणकर्ताओं के हाथ में दांत काट कर भाग गयी।
बच्चे के मामा मुन्ना कुमार ने अपनी पत्नी पर अपहरण करवाने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि पत्नी का कई लोगों से अवैध संबंध है। मुझे छोड़ कर वह गैर मर्द के साथ घूमती है। शुक्रवार को मुझे मिलने के लिए बुलाई थी । उनसे मिलने से इंकार कर दिया तो उनके भांजे को किडनैप करवाने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई मे जुट गयी है। डीएसपी सदर नुरुल हक ने बताया कि बच्चा सुरक्षित बरामद हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है । आस पास के सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है ।
नालंदा से राज की रिपोर्ट