Hospital Negligence: सीएम के गृह जिले में सदर अस्पताल की अमानवीय लापरवाही, पोस्टमार्टम के बाद शव को ठेले पर घर ले गए परिजन, पाण्डेय जी देख लीजिए ये है बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था

Hospital Negligence: बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में एक शर्मनाक घटना हुई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को ठेले पर घर ले जाने को मजबूर हुए, क्योंकि शव वाहन नहीं मिला।

Nalanda Sadar Hospital
सीएम के गृह जिले में सदर अस्पताल की अमानवीय लापरवाही- फोटो : Reporter

Hospital Negligence: मुख्यमंत्री नीतीश के के गृह जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या हाल है ये बिहारशरीफ के मॉडल अस्पताल की एक घटना से पता चल जाएगा।  बिहारशरीफ के मॉडल अस्पताल  में एक अमानवीय तस्वीर सामने आई है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिवार ने शव को ठेले पर लेकर घर जाने का रास्ता अपनाया। सदर अस्पताल से करीब 5 किलोमीटर तक शव को इसी तरह ठेले पर ले जाया गया। यह घटना अस्पताल में शव वाहन की अनुपस्थिति और स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही को उजागर करती है।

परिवार के मुताबिक, बिहार थाना क्षेत्र के थवई मोहल्ला निवासी मो. सदरुल होदा के 19 वर्षीय पुत्र अरशद की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद परिवार ने शव वाहन की मांग की, लेकिन अस्पताल कर्मियों ने कोई मदद नहीं की। नतीजतन, परिवार को शव को ठेले पर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इस घटना के बाद डीएस डॉ. कुमकुम प्रसाद ने स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही को अमानवीय बताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। डीएस ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को सम्मान देना प्राथमिकता होनी चाहिए और दोषी कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Nsmch

यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार परिवारों को शव को ठेले या कंधे पर ले जाने के लिए मजबूर किया गया है।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय

Editor's Picks