Khelo India Youth Games 2025 : राजगीर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का हुआ भव्य आगाज़, हरियाणा की कबड्डी टीम ने की धमाकेदार शुरुआत
Khelo India Youth Games 2025 : राजगीर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शानदार आगाज हो गया है. कार्यक्रम के पहले दिन हरियाणा के कबड्डी खिलाडियों ने जलवा बिखेरा...पढ़िए आगे

NALANDA : राजगीर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को बहुप्रतीक्षित खेलो इंडिया यूथ गेम्स का रंगारंग आगाज़ हुआ। उद्घाटन के पहले ही दिन कबड्डी के मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। खेल भावना, रणनीति और संघर्ष का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसमें हरियाणा की बालिका और बालक टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर बाज़ी मारी। अंडर-18 बालिका वर्ग के पूल 'ए' के पहले मुकाबले में हरियाणा और पंजाब की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। सांसें रोक देने वाले इस मैच में हरियाणा की टीम ने 33-32 से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। वहीं, बालक वर्ग के पूल 'ए' में हरियाणा और कर्नाटक के बीच हुए मुकाबले में हरियाणा की टीम ने एकतरफा अंदाज़ में 57-31 से विजयी होकर अपना दबदबा कायम किया।
बालिका वर्ग के दूसरे मैच में बिहार और असम की टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ में दोनों टीमें 13-13 की बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ में बिहार ने थोड़ी बढ़त जरूर बनाई, लेकिन असम ने वापसी करते हुए मैच को 33-33 की बराबरी पर खत्म किया। वहीं, बालक वर्ग के अन्य मुकाबले में राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच ज़बरदस्त मुकाबला हुआ। पहले हाफ में राजस्थान ने 25-18 की बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में शुरुआत में भी राजस्थान का पलड़ा भारी रहा, मगर अंतिम क्षणों में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए मैच को पलट दिया। अंतिम स्कोर 46-45 रहा और महाराष्ट्र ने रोमांचक अंदाज़ में एक अंक से जीत हासिल की।
हरियाणा बालक टीम के कप्तान जय हिंद ने इस सफलता का श्रेय ‘खेलो इंडिया’ पहल को दिया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल ने खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच और सुविधाएं दी हैं। यहां स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रहने, भोजन और स्वच्छता की व्यवस्था सराहनीय है। हमारा अगला लक्ष्य गोल्ड मेडल है।"राजगीर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की यह शुरुआत न केवल खिलाड़ियों के लिए उत्साहवर्धक रही, बल्कि खेल प्रेमियों के लिए भी एक यादगार अनुभव बन गई। आने वाले दिनों में और भी रोचक मुकाबलों की उम्मीद की जा रही है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट