Bihar News : जब कोई गाड़ी 15 साल की हो जाती है तो सरकार उसे चलाने की अनुमति नहीं देती. वह गाड़ी पुरानी हो जाती है और प्रदूषण फैलाती है. उसे बार-बार सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है फिर भी ठीक नहीं होता. जब सरकार 15 साल बाद वाहन चलाने को अनुमति नहीं देती तो नीतीश सरकार को तो 20 साल हो गए हैं. अब यह सरकार किसी काम की नहीं है मुख्यमंत्री केवल चेहरा हैं. इन्हें इस बार बिहार की जनता बदल देगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की उम्र कच्ची हो सकती है लेकिन जुबान कच्ची नहीं हो सकती है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गढ़ नालंदा में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार चलाने में सक्षम नहीं हैं. 20 साल बिहार के लोगों ने उन्हें मौका दिया लेकिन नीतीश कुमार के पास कोई विजन और सोच नहीं हैं. उनके द्वारा बिहार में निवेश और नए उद्योग कैसे स्थापित हों इसका कोई प्रयास नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर जब 17 महीने नीतीश कुमार हमारे साथ बिहार में सरकार चला रहे थे तब बिहार में लाखों लोगों को नौकरी दी गई.तेजस्वी ने कहा कि जो नीतीश कुमार हमारे ऊपर कहते थे कि नौकरी देगा तो क्या बाप के घर से पैसा देगा, उन्हीं नीतीश कुमार के हाथों पटना में लाखों शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बंटवाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार चलाने में सक्षम नहीं रह गए हैं.
डीके बॉस हैं सुपर सीएम
तेजस्वी ने एक बार फिर दोहराया कि बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का केवल चेहरा हैं. असली मुख्यमंत्री तो डीके बॉस हैं. बिहार के सुपर सीएम डीके बॉस हैं. कुछ अधिकारी और नेता ही नीतीश कुमार के चेहरा आगे कर बिहार में सरकार चला रहे हैं. ऐसी सरकार में स्थिति है कि हर दिन अपराध की घटनाओं से बिहार कराह रहा है. लूटपाट, अपहरण, हत्या, बैंक रॉबरी, गैंगरेप और रेप जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. इतना ही नहीं जन प्रतिनिधि मीडिया वाले को पीट रहे हैं तो दूसरी ओर सांसद भी हमले का शिकार हो रहे हैं.
बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ
70 वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और रीएग्जाम लेने की मांग को तेजस्वी यादव ने अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों के समर्थन में हमने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी. नेता प्रतिपक्ष के नाते लिखी गई चिट्ठी नीतीश कुमार जवाब देना भी उचित नहीं समझते. उन्होंने कहा कि बिहार में मैट्रिक से लेकर के बीपीएससी तक सभी परीक्षाओं के पेपर लीक होते हैं.ऐसे में इन समस्याओं के समाधान का एक मात्र उपाय बिहार में सरकार को बदलना है.
रंजन की रिपोर्ट