BSEB Bihar Board 10th Result 2025 : नालंदा में मैकेनिक की बेटी 483 अंक लाकर बनी स्टेट टॉपर, डॉक्टर बनकर करेगी समाज सेवा

BSEB Bihar Board 10th Result 2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें बिहार की लड़कियों ने परचम फहराया है. नालंदा की ईशाना प्रवीण, बेतिया की अंशु कुमारी ने बड़ी अप्ल;उपलब्धि हासिल की है...पढ़िए आगे

BSEB Bihar Board 10th Result 2025 : नालंदा में मैकेनिक की बे
छात्राओं का जलवा - फोटो : RAJ

NALANDA : बिहारशरीफ के नेशनल उच्च विद्यालय शेखाना की छात्रा ईशाना प्रवीण ने 483 अंक प्राप्त कर सूबे में सातवां स्थान प्राप्त कर अपना नाम रौशन किया है। सफलता मिलने के बाद परिवार और आसपास के लोग उसके घर पहुंच कर उसे बधाई दे रहे हैं। सबसे रोचक बात यह है कि छात्र ने विज्ञान में सौ में से 100 अंक प्राप्त की है। शहर के इमादपुर बड़ी कुआं निवासी मोहम्मद औरंगजेब और नुजरत बानो की तीन बच्चियों में  ईशाना प्रवीण बड़ी बेटी है । उसने बताया कि वह डॉक्टर की पढ़ाई कर समाज सेवा करना चाहती है। उसके पिता सऊदी में इंजन मैकेनिक का काम करते हैं । उन्होंने बताया कि यदि लक्ष्य को निर्धारित कर तैयारी किया जाए तो सफलता जरूर कदम चूमती है। बेहतर अंक लाने के लिए कम से कम 10 घंटे पढ़ाई जरूरी है । भीड़ में अगर अलग पहचान बनानी है तो मेहनत सबसे बहुत जरूरी है उनका मानना है कि मोबाइल का उपयोग पढ़ाई के लिए करें तो बेहतर है । उनकी सफलता के बारे में जानकारी मिलने पर शिक्षक और परिवार के लोग घर पहुंच कर उन्हें उज्जवल भविष्य की बधाई दी ।

वहीँ बेतिया के नौतन स्थित भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी की छात्रा ने बिहार टॉप की हैं। 489 अंक लाकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है । आगे चलकर अंशु कुमारी नीट की तैयारी कर डॉक्टर बनना चाहती है। अपने सफलता का श्रेय मुख्य रूप से अपनी बड़ी बहन पूजा कुमारी को देती है, जो प्राइवेट शिक्षक है।

वहीँ कटिहार आजमनगर प्रखंड के प्रियांशु रंजन ने मेट्रिक परीक्षा मे तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आर. के. हाई स्कूल के छात्र विद्यालय के ही प्रधान अध्यापक तेजनारायण बोसाक के पुत्र है जबकि माँ भी  है। उन्होंने कुल 487 (97.40%) अंक प्राप्त किया है। अब प्रियांशु आगे गणित के साथ साईन्स की पड़ाई कर के इंजिनियर बनना चाहते है। साथ ही उन्होंने पुरे क्षेत्र के विधार्थियों को सन्देश देते हुए बेहतर भविष्य के लिए लगातार मेहनत करने की सलाह दे रहे है। वही  तेज नारायण बोसाक ने अपने पुत्र के इस उपलब्धि पर ख़ुशी जताया।

नालंदा से राज, बेतिया से आशीष और कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Editor's Picks