NALANDA : जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के अति व्यस्तम इलाके धनेश्वरघाट मोहल्ला में रविवार को जमकर फायरिंग और पथराव किया गया। कुछ देर तक इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर आए करीब एक दर्जन युवकों ने चाय दुकान पर खड़े युवकों के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग करने लगे। समझाने गए युवकों के साथ भी मारपीट किया।
इसी कड़ी में आसा पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में जा रहे भैंसासुर निवासी राशिद मल्लिक मारपीट में जख्मी हो गया। युवक को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। कुछ देर तक इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सम्राट दीपक और राजमणि पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है । सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह इलाका शहर का अति व्यस्तम इलाका माना जाता है। इलाके में दर्जनों कोचिंग केंद्र चलाए जाते हैं जहां छात्र-छात्राओं का हमेशा आना-जाना लगा रहता है। इस कारण 112 की तैनाती की गई है। लेकिन सभी बदमाश बेख़ौफ़ होकर फायरिंग और पथराव करते रहें। जबकि 112 पर तैनात जवानों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी।
नालंदा से राज की रिपोर्ट