Bihar News: बिहार के इस जिला में लगेगा रेड क्रॉस का मुफ्त स्वास्थ्य शिविर, दर्जनों विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे सेवा

Bihar News: बिहार के नालंदा में रेड क्रॉस सोसाइटी की पहल से अब गरीबों को मिलेगा मुफ्त इलाज। बिहार शरीफ में लग रहा है साप्ताहिक शिविर, जहां विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे जांच।

Bihar News: बिहार के इस जिला में लगेगा रेड क्रॉस का मुफ्त स्

बिहार के नालंदा जिले से उन लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है, जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा पाते। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा ने एक बेहतरीन पहल की है, जिसके तहत हर सप्ताह निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर बिहार शरीफ स्थित रेड क्रॉस भवन में लगाया जाएगा, जहां हर विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे।


शहर के बीचों-बीच मिलेगा इलाज, वो भी बिना एक पैसा खर्च किए


इस शिविर में सर्जन, फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपिस्ट और होम्योपैथिक डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही, ब्लड शुगर जांच जैसी सुविधाएं भी पूरी तरह फ्री रहेंगी।


डॉक्टरों की टीम होगी खास


इस हेल्थ कैंप में सेवा देने वाले डॉक्टरों में शामिल हैं:


डॉ. गौतम कुमार (होम्योपैथिक)

डॉ. बालमुकुंद (सर्जन)

डॉ. शहजाद आलम (फिजियोथैरेपिस्ट)

डॉ. विपिन वर्मा (शिशु रोग विशेषज्ञ)

डॉ. अखिलेश कुमार और डॉ. संत कुमार (फिजिशियन)

डॉ. सुबोध कुमार (हड्डी और नस रोग)

डॉ. प्रशांत कुमार (नेत्र रोग)

डॉ. उदय देव रंजन (दंत रोग)

रेड क्रॉस सोसाइटी की अपील: इलाज के साथ जागरूकता भी ज़रूरी


रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से आम लोगों से आग्रह किया गया है कि वे इस सेवा का लाभ जरूर लें। ये शिविर उन गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए किसी जीवनदान से कम नहीं है जो आर्थिक तंगी के चलते इलाज से वंचित रह जाते हैं।

Nsmch
Editor's Picks