LATEST NEWS

Nalanda Train Accident: नालंदा में बड़ा हादसा, पैसेंजर ट्रेन और बोलेरो में टक्कर, पटरी पर फंसी गाड़ी, कार सवारों ने कूद कर बचाई जान

Nalanda Train Accident: नालंदा में एक गंभीर रेल दुर्घटना होने से बच गई। बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड पर देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया।

Nalanda Train  Accident

Nalanda Train  Accident: नालंदा में एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर एक ट्रेन एक बोलेरो से टकरा गई, जो पटरी पर फंसी हुई थी। गाड़ी में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। अवैध क्रॉसिंग पर हुई इस घटना से रेल यातायात बाधित हुआ।

बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर एक बड़ा हादसा टल गया। बिहार शरीफ रेलवे जंक्शन और पावापुरी हॉल्ट के बीच एक अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर एक बोलेरो फंस गई। इसी दौरान दानापुर से राजगीर जा रही पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंची और वाहन से टकरा गई।

हादसे से ठीक पहले बोलेरो में सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन कार ट्रेन की चपेट में आ गई और कुछ दूर तक घसीटती चली गई। इस घटना के कारण रेल परिचालन बाधित हो गया, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए। हालांकि, बोलेरो में सवार लोग हादसे के बाद फरार हो गए। रेलवे अधिकारी ने बताया कि लंगड़ी विगहा गांव के पास इस अवैध क्रॉसिंग को कई बार बंद करने की कोशिश की गई, लेकिन स्थानीय लोग इसे दोबारा खोल देते हैं और लगातार ट्रैक पार करते रहते हैं।

बिहार शरीफ जंक्शन के प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि बोलेरो के इंजन में फंसने से ट्रेन संचालन बाधित हो गया। हादसे के बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया।

इस घटना के कारण वाराणसी जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी भी प्रभावित हुईं। करीब एक घंटा के बाद परिचालन शुरू हो हुआ।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय



Editor's Picks