Bihar Crime News : नालंदा पुलिस ने चोरी की चार घटनाओं का किया खुलासा, चोरी के जेवरात और नगद के साथ चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
Bihar Crime News : नालंदा पुलिस ने चोरी की चार घटनाओं का खुलासा किया है. पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीँ चोरी के गहने और नगद बरामद किया है.............पढ़िए आगे

NALANDA : बिहार थाना क्षेत्र के नीमगंज मरियम टोला में पिछले 16 अप्रैल को हुई चोरी की भीषण घटना समेत सोहसराय, लहेरी और दीपनगर थाना क्षेत्रों में हुए चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करते हुए 4 कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है। विधि व्यवस्था डीएसपी राम दुलार प्रसाद ने बताया कि नीमचक मरियम टोला के राजो रजक ने नगर थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराया था। वह अपने पूरे परिवार के साथ हरिद्वार गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए हीरे,सोने ,चांदी के जेवर और घर में रखे 25 हजार नगद समेत अन्य कीमती सामान को चुरा लिया है।
पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के 77 हजार रुपए, सोने, चांदी के जेवर और चोरी करने के उपकरण को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि चोरी के जेवरात को थरथरी थाना क्षेत्र के बड़ी छरियारी गांव निवासी दीपक कुमार के ज्वेलरी दुकान में बेच दिया था। जिसके एवज में दुकानदार ने उसे डेढ़ लाख रुपए दिए थे। दुकानदार ने जेवरात को गला कर सोने का डिक्का बना लिया था। पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है।
छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक, राजमणि, दारोगा रविंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार पंडित, रवि कुमार गुप्ता , गौरव कुमार सिंह, रवि कुमार ,दीपक कुमार , सोनू कुमार गुप्ता , गौरी शंकर ठाकुर, जमादार नंदकुमार सिंह , राकेश कुमार सिंह के अलावा पुलिस वालों के जवान शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों में बिहार थाना क्षेत्र के छज्जू मोहल्ला निवासी मो जमाल का पुत्र मोहम्मद सैफ उर्फ लल्लू , गढ़पर निवासी उपेंद्र महतो का पुत्र छोटू महतो, ज्वेलरी दुकानदार दीपक कुमार और रहुई थाना क्षेत्र के स्वर्गीय बिंदा यादव का पुत्र मौजी उर्फ मनोज यादव है। सभी गिरफ्तार आरोपी के ऊपर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पूर्व से ही आर्म्स एक्ट और चोरी का मामला दर्ज हैं।
नालंदा से राज की रिपोर्ट