Bihar News: नालंदा के चिकसौरा थाना क्षेत्र के चिकसौरा मोड़ पर यात्रियों से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए । मृतक पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र के निवासी रामाशीष प्रसाद 52 वर्षीय पुत्र के सत्येंद्र प्रसाद है। वे अपने गांव बांसविगहा रामनगर मठपर से हिलसा आ रहे थे।
यात्रियों ने बताया कि बस चिकसौरा के पभेड़ी से यात्रियों को लेकर हिलसा बाजार आ रही थी। तभी चिकसौरा मोड़ पर बस को रोककर चालक और खलासी बस से उतर कर यात्रियों को बिठाने लगा । तभी अचानक बस आगे की ओर चलने लगी और सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। बस के आगे बढ़ने की वजह हैंड ब्रेक फ्री होना बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकला और एंबुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकसौरा थाना अध्यक्ष लक्ष्मी भारती ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट