Bihar News: क्लीनिक में इलाज नहीं, मौत मिली, प्रसूता की जान गई तो परिजनों का गुस्सा फूटा, संचालक-स्टाफ फरार
Bihar News: एक निजी क्लीनिक इलाज से ज़्यादा मौत का अड्डा साबित हुआ। प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।

Bihar News: नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र के बैंगानाबाद मोहल्ले में एक निजी क्लीनिक इलाज से ज़्यादा मौत का अड्डा साबित हुआ। प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते क्लीनिक में तोड़फोड़ और जमकर हंगामा होने लगा। घटना के बाद जिस क्लीनिक में अभी कुछ घंटे पहले ‘नई ज़िंदगी’ की उम्मीद थी, वही मौत और अफरा-तफरी का मैदान बन गया।
जैसे ही महिला की मौत हुई, परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुस्से में क्लीनिक में तोड़फोड़ शुरू कर दी। खिड़की-दरवाज़े से लेकर कुर्सी-बेंच तक सब पर गुस्से का वार हुआ। उधर, क्लीनिक संचालक और कर्मी मामला बिगड़ता देख मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल क्लीनिक बंद है और पीड़ित परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है।यह पहली बार नहीं है जब बिहार के किसी निजी क्लीनिक में लापरवाही के कारण मरीज की मौत पर हंगामा हुआ हो। सवाल यह है कि बिना पर्याप्त सुविधा और योग्य विशेषज्ञ के ये क्लीनिक कैसे धड़ल्ले से चल रहे हैं?
जिन जगहों पर इंसान को ज़िंदगी की उम्मीद लेकर जाना चाहिए, वहां मौतें मिल रही हैं और डॉक्टर-स्टाफ मौके पर ‘गायब’ हो जाते हैं।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय